FIFA WORLD CUP 2022 – फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी – रोनाल्डो के पास जीतने का आखिरी मौका ? जी हां आपने सही पढ़ा दुनिया के महानतम फूटबालरो का हो सकता है ये आखिरी वर्ल्ड कप मेसी और रोनाल्डो के साथ-साथ 6 ऐसे प्लेयर जिनका यह वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है ? 37 साल के रोनाल्डो और 35 साल के मेसी अपना लगातार यह पांचवा फीफा वर्ल्ड कप खेलेंगे | एक शानदार रोमांचक भरा महिना होने जा रहा है इस महीने के 18 नवम्बर यानि की शनिवार से फीफा वर्ल्ड कप की शूरुआत होने जा रही है और इस वर्ल्ड कप में कई अनुभवी खिलाडी है जो अपनी-अपनी टीमो को जिताने का हर संभव प्रयास करेंगे | इनके लिए जरूरी इसलिए भी हो जाता है क्योकि इन अनुभवी खिलाडियों का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है |

ये 8 प्लेयर जिनके पास फीफा वर्ल्ड कप जितने का आखिरी मौका हो सकता है ?
1 . लियोनल मेसी ( अर्जेंटीना )
उम्र – 35 वर्ल्ड कप खेले – 04

लियोनल मेसी ने अब तक 19 वर्ल्ड कप मैच खेले गये है जिसमे से उंहोने 6 गोल दागे है वर्ष 2014 ब्राजील वर्ल्ड कप में उन्हें गोल्डन बॉल अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( पुर्तगाल )
उम्र – 37 | वर्ल्ड कप खेले – 04

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कूल 17 मैच खेले गये जिसमे से उन्होंने 07 गोल किये गये है वर्ष 2006 में पुर्तगाल चौथे स्थान पर थी , जो उनका अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है |
3. लुईस सुआरेज ( उरुग्वे )
उम्र – 35 | वर्ल्ड कप खेले – 03

लुईस सुआरेज ने कूल १३ मैच खेले गये है जिनमे से उन्होंने 07 गोल दागे गये है वर्ष 2010 वर्ल्ड कप में 2 प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड मिल चूका है |
4 रोबर्ट लेवानडॉस्की ( पौलेंड )
उम्र – 34 | वर्ल्ड कप खेले – 1

यह उनका दूसरा वर्ल्ड कप होगा इसे में वह अपना पहला गोल दागना जरूर चाहेंगे | पिछली बार वह कोई भी गोल नहीं कर पाए थे |
5. करीम बेंजेमा ( फ़्रांस )
उम्र – 34 | वर्ल्ड कप खेले – 1

करीम बेंजेमा 2014 में वर्ल्ड कप खेले थे जिसमे उन्हें 2018 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था |
6 . मैनुअल नेउर ( जर्मनी )
उम्र – 36 | वर्ल्ड कप खेले – 3

मैनुअल नेउर 2014 में वर्ल्ड कप जितने वाली टीम के गोलकीपर थे और उस वर्ष उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर चुना गया था
7. गारेथ बेल ( वेल्स )
उम्र – 33 | वर्ल्ड कप खेले – 0

वेल्स 1958 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगा | और सबको गारेथ बेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद/ जिम्मेदारी रहेगी |
8. लुका मोद्रीच ( क्रोएशिया )
उम्र – 37 | वर्ल्ड कप खेले – 3

क्रोएशिया को 2018 वर्ल्ड कप फाइनल में पंहुचाने वाले कप्तान थे और इन्हें गोल्डन बॉल का ख़िताब दिया गया था |
यह भी पढ़े :- FIFA WORLD CUP Qatar 2022 | फीफा वर्ल्ड कप क़तर 2022 की खास जानकारी