FIFA WORLD CUP Qatar 2022 :- हेलो दोस्तों आप सब तो जानते ही होंगे की फुटबॉल खेल सम्पूर्ण विश्व में कितना लोकप्रिय होता जा रहा है में आपको बताना चाहुंगा कि इस वर्ष फीफा वर्ड कप प्रतियोगिता का 22वां भाग होने वाला है, FIFA WORLD CUP Qatar 2022 (फीफा वर्ल्ड कप क़तर 2022) की खास जानकारी जो फीफा के सदस्य संघों की वरिष्ठ राष्ट्रीय टीमों द्वारा लड़ी गई चतुष्कोणीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप है। यह 20 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में होने वाला है। यह अरब दुनिया में आयोजित होने वाला पहला विश्व कप होगा | और दूसरा विश्व कप दक्षिण में 2002 के टूर्नामेंट के बाद पूरी तरह से एशिया में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम नहीं है. इसके बावजूद भारत में भी फुटबॉल के लाखों फैन्स हैं, जो फुल सपोर्ट करते हैं
FIFA World Cup Qatar 2022 : फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार कतर में आयोजित हो रहा है. पहला मुकाबला 20 नवंबर को मेजबान देश कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा

कतर में होने वाले Fifa World Cup 2022 में इस्तेमाल होने वाली आधिकारिक मैच गेंद शुक्रवार को जारी की गई, जिसका नाम ‘अल रिहला‘ रखा गया है. इसका मतलब अरबी भाषा में ‘यात्रा‘ होता है जिसे कतर के ध्वज, वास्तुकला और नौकाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है वर्ष 1930 में हुए प्रथम फुटबॉल वर्ल्ड कप में उरुग्वे देश की टीम ने प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना को पराजित कर के जीता था। फुटबॉल विश्व कप जीतने वाला प्रथम देश कौन सा है? उरुग्वे प्रथम फुटबॉल विश्वकप विजेता व अर्जेंटीना उपविजेता रहा था ।
साथ ही आपको बताना चाहूँगा कि 2026 का FIFA World Cup जो की 23वां फीफा विश्व कप टूर्नामेंट होगा और इसकी मेजबानी कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका में की जाएगी।
FIFA की रैंकिंग में टॉप-10 टीम
- ब्राज़ील
- बेल्जियम
- फ्रांस
- अर्जेंटीना
- इंग्लैंड
- इटली
- स्पेन
- पुर्तगाल
- मैक्सिको
- नीदरलैंड
कतर में फुटबॉल का इतिहास
कतर की टीम भले ही दिग्गज टीमों में से नहीं है लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड में उनका नाम काफी शुमार है। फुटबॉल पहली बार कतर में 1940 में खेला गया था। पहला स्टेडियम दोहा स्टेडियम था जिसका उद्घाटन 1962 में हुआ था। 1970 के शुरूआत में कतर में यही एकमात्र ग्रास फुटबॉल पिच था। फरवरी 1973 में इस मैदान में ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने भी आकर मैच खेला था। उस वक्त वो सैंटोस के लिए खेल रहे थे।
FIFA वर्ल्ड कप 2018 की विजेता और उपविजेता टीम
2018 FIFA वर्ल्ड कप का ख़िताब फ्रांस ने जीता था. रूस में हुए टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था. ये दूसरा मौका था जब फ्रांस की टीम ने वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था. |
फीफा वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली अब तक की (29) टीम
- क़तर
- मैक्सिको
- अमेरिका
- कैमरून
- कनाडा
- ट्यूनीशिया
- मोरक्को
- घाना
- सेनेगल
- इक्वाडोर
- उरुग्वे
- ब्राज़ील
- अर्जेंटीना
- पोलैंड
- स्विट्ज़रलैंड
- पुर्तगाल
- इंग्लैंड
- नीदरलैंड
- सर्बिया
- क्रोएशिया
- स्पेन
- फ्रांस
- बेलजियम
- डेनमार्क
- जर्मनी
- जापान
- सऊदी अरब
- साउथ कोरिया
- ईरान
FIFA वर्ल्ड कप 2022 का शिड्यूल
FIFA World Cup 2022 का शिड्यूल :- इन 32 टीमों में से 4-4 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. जो टीमें जून में इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ और यूरो प्लेऑफ के बाद चुनी जाएंगी, उनके अलावा सभी टीमों को इन 8 ग्रुप में बांट दिया गया है.

ऊपर फोटो में दिखाया गया है की कौनसे ग्रुप में कौनसी – कौनसी टीमो का मुकाबला होना है और 12 दिनों तक चलने वाले ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन चार मैच खेले जाएंगे. हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगे |
FIFA वर्ल्ड कप का आयोजन कहा होगा ?
आयोजकों का अनुमान है कि इस टूर्नामेंट में क़रीब 15 लाख फैन शामिल होंगे. हालांकि, देश की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए क़रीब 1,75,000 कमरे हैं. साल 2019 में क़तर ने एक क्रूज़ कंपनी के साथ डील की थी, जिसके ज़रिए फ्लोटिंग होटल तैयार किए जा रहे हैं.
बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए क़तर में कुल 8 स्टेडियम तैयार किए गए हैं. 8 में से 7 तो इस टूर्नामेंट के लिए बिलकुल शुरुआत से बनाए गए हैं. बाकी बचे एक को भी पूरी तरह से फिर से तैयार किया गया है.

ये 8 स्टेडियम जहा होने है फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले:–
- लुसैल स्टेडियम (क्षमता- 80,000)
- अल बेत स्टेडियम (क्षमता- 60,000)
- स्टेडियम 974 (क्षमता- 40,000)
- ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम (क्षमता- 45,416)
- एजुकेशन सिटी स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
- अल थुमामा स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
- अल जनुब स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
- अहमद बिन अली स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम (क़तर) में खेला जाएगा.
FIFA वर्ल्ड कप सर्दियों में क्यों हो रहा है ?
FIFA वर्ल्ड कप टूर्नामेंट आमतौर पर जून और जुलाई में आयोजित किया जाता है, लेकिन क़तर में साल के इन महीनों में औसत तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस होता है और ये 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इतनी गर्मी ख़तरनाक है और ऐसी स्थिति में 90 मिनट खेलना एक तरह से बहूत मुश्किल कम होता है | क़तर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग तकनीक का इस्तेमाल करने का वादा किया था. ऐसा कहा गया था कि ये स्टेडियम और ट्रेनिंग पिच जैसी जगहों को 23 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देगा. हालांकि, 2015 में फीफा ने ये फैसला लिया कि टूर्नामेंट सर्दियों में आयोजित कराया जाएगा. वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है. इसका मतलब ये है कि ये कई देशों के क्लब फुटबॉल सीज़न के ठीक बीच में आएगा, जिससे उन्हें रुकावट का सामना करना पड़ेगा.
FIFA वर्ल्ड कप 2022 कतर को लेकर विवाद क्यों था?
ये अब तक का सबसे विवादित वर्ल्ड कप भी बताया जा रहा है. क़तर को इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कैसे हासिल हुई, स्टेडियम बनाने वाले कामगारों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है और क्या ये वर्ल्ड कप के लिए सही जगह है? इस तरह के सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े 30,000 प्रवासी मजदूरों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है |
साल 2016 में मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने क़तर पर मज़दूरों से जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया था. आरोपों में कहा गया था कि बहुत से मज़दूरों को ख़राब तरीक़े से रखा जाता है, उनके घर रहने लायक नहीं होते हैं, उनसे भारी भरकम रिक्रूटमेंट फीस ली गई थी और मज़दूरी को रोक दिया गया था, पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए गए थे |
साल 2017 से सरकार ने प्रवासी मजदूरों को गर्मी में काम करने से बचाने, काम के घंटे सीमित करने और उनके कैंप में रहने की व्यवस्थाओं को सही करने की शुरुआत की.हालांकि, ह्यूमन राइट्स वॉच की 2021 की रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी कामगार अब भी सैलरी में अवैध तरीक़े से कटौती झेल रहे थे, साथ ही दिनभर में कई घंटे काम करने के बावजूद कई महीने तक बिना वेतन के काम करने को मजबूर थे.फ़रवरी 2021 में गार्डियन अख़बार ने कहा था कि क़तर ने जब से वर्ल्ड कप के लिए बोली जीती थी तब से भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6,500 प्रवासी कामगारों की क़तर में मौत हो चुकी है. श्रम अधिकार समूह फेयरस्क्वेयर का कहना है कि मरने वालों में से कई वर्ल्ड कप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे थे. |
क़तर सरकार का कहना है कि ये आंकड़े बहुत अधिक बताए जा रहे हैं, क्योंकि इनमें हजारों ऐसे विदेशी लोग भी शामिल हैं जिनकी क़तर में कई सालों तक रहने और काम करने के बाद मौत हुई है. सरकार के मुताबिक़, इनमें से कई लोग भवन निर्माण सेक्टर में नौकरी नहीं कर रहे थे. क़तर का कहना है कि 2014 से 2020 के बीच वर्ल्ड कप स्टेडियम बनाने वाले मजदूरों में 37 की मौतें हुई हैं. इनमें से 34 मौतें काम की वजह से नहीं हुई हैं.
क़तर को ही FIFA वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी क्यों मिली?
साल 2010 में जब फीफा ने क़तर के मेजबानी का ऐलान किया तब से ही वर्ल्ड कप 2022 विवादों में है. क़तर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर मेजबानी हासिल की तो ये कई लोगों के लिए एक झटके जैसा भी था. ऐसे आरोप भी लगे कि क़तर ने इसके लिए फीफा के अधिकारियों को रिश्वत दी थी. हालांकि, बाद में फीफा ने इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई थी जिसमें कोई ठोस सबूत नहीं मिला. | क़तर ने इन आरोपों से इनकार किया था कि उसने प्रतिनिधियों के वोट खरीदे, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों की तरफ़ से शुरू हुई जांच अब भी जारी है और साल 2020 में अमेरिका ने फीफा के तीन अधिकारियों पर पेमेंट हासिल करने का आरोप लगाया था.
फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कहाँ होगा?

उत्तर :- FIFA WC 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार कतर में आयोजित हो रहा है. पहला मुकाबला 20 नवंबर को मेजबान देश कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा
विश्व कप 2022 के लिए कौन सी टीमें योग्य हैं?
उत्तर :- ये 8 टीम जो योग्य है –
Qatar.
Germany.
Denmark.
Brazil.
France.
Belgium.
Croatia.
Spain.