फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार देर रात वेल्स और अमेरिका के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जो 1-1 से ड्रॉ रहा. | मैच में 33 साल के गैरेथ बेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रोमाचक मुकाबले को ड्रा करने में सफल रहे | और एक समय पर लग रहा था की अमेरिका यह मुकाबला जीत जाएगी, मगर वही 33 साल के गैरेथ बैल ने आखिरी मौके पर गोल दागते हुए अपनी टीम को हारने से बचाने में कामयाब रहे |
FIFA World Cup USA vs Wales: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और ग्रुप स्टेज के मुकाबलों का रोमांच अपने चरम सीमा पर है. सोमवार देर रात वेल्स और अमेरिका के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला | मैच के बाद वेल्स टीम के प्लेयर निको विलियमस अपने दादाजी के निधन होने पर जमकर आंसू फूट पड़े |

फीफा विश्व कप 2022
यूएसए बनाम वेल्स अपडेट: अमेरिका बनाम वेल्स 1-1 से ड्रा हुआ मुकाबला